अक्षय की अपील पर आगे आए सेलेब्स, #DilSeThankYou हैशटैग के साथ कह रहे शुक्रिया

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने दिल से थैंक्यू हैशटैग शुरू किया है। अक्षय ने इसी तरह तमाम पुलिस वालों, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्स, एनजीओ, वॉलेंटियर्स, सरकारी अधिकारियों, वेंडर्स और बिल्डिंग के गार्ड्स को धन्यवाद देने की अपील की थी। जिसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी फोटो #DilSeThankYou के साथ शेयर की है। 



शिल्पा शेट्‌टी



करिश्मा कपूर



बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर


इसके पहले अक्षय ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वे कह रहे थे कि उनकी बात मुंबई पुलिस में पदस्थ उनके दोस्त से हुई थी। उनके दोस्त ने कहा था कि- आप लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं और वे केवल इसलिए घर नहीं जा रहे कि कहीं ये बीमारी वे अपने घर वालों को न दे दें। इसके बाद अक्षय काफी देर तक सोचते रहे कि ये सारे लोग एक ऐसी सेना है जो 24 घंटे काम कर रही है। ताकि हम और हमारे परिवार सेफ रहें। इन सबके लिए एक धन्यवाद तो बनता है। आप चाहें तो आप भी इनका धन्यवाद कर सकते हैं, बस अपना नाम और शहर बदल लें। इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।